Sometimes your memories, I remove
from the last room of my mind,
From the old box in the corner of it.
Something of your smiles,
were old books.
Some of your visits,
There were stories wrapped in the dust.
Some pranks were twisted,
Complicated among themselves.
Dreams were also
The past is now.
All of this pain,
It was a shabby bond.
Every time these sketchy,
I take dreams out of,
To sell on.
but I keep it remains
In the same corner.
Will reusable one day,
Maybe again sometime.
अधूरे ख्वाब
कभी कभी तुम्हारी यादों को,
निकालता हूं ।
अपने जहन के आखरी कमरे के,
कोने में रखे पुराने बक्से से ।
तुम्हारी मुस्कुराहट की कुछ
पुरानी किताबें थीं।
हमारी मुलाकातों के कुछ
धूल में लिपटे किस्से थे।
कुछ शरारतें थीं मुड़ी,
आपस में उलझी हुईं।
सपने भी थे जो
बीती बातें हैं अब ।
इन सब पर दर्द का
जर्जर बंधन था ।
हर बार इन अधूरे
ख़्वाबों को निकालता हूं
बेचने के लिए पर,
लालसा में रख देता हूं
फिर उसी कोने में ।
काम आयेंगे एक दिन,
फिर कभी शायद ।
You may also like..